बैड बैंक पर समिति जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी: एसबीआई

Committee on Bad Bank will submit its report soon: SBI
[email protected] । Jun 29 2018 9:34AM

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज कहा कि सरकारी बैड बैंक के गठन पर एक समिति जल्द अपनी रिपोर्ट सौपेगी। बैड बैंक पर अपनी सिफारिशें देने को गठित समिति में कुमार भी शामिल हैं।

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज कहा कि सरकारी बैड बैंक के गठन पर एक समिति जल्द अपनी रिपोर्ट सौपेगी। बैड बैंक पर अपनी सिफारिशें देने को गठित समिति में कुमार भी शामिल हैं। कुमार ने कहा कि यह समिति जल्द अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंपेगी। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आठ जून को पंजाब नेशनल बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन सुनील मेहता की अध्यक्षता में इस समिति के गठन की घोषणा की थी। एसबीआई के चेयरमैन कुमार और बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक पी एस जयकुमार समिति के सदस्य हैं। 

मंत्री ने समिति को डूबे कर्ज से तेजी से निपटान के लिए संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एआरसी)- संपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) की स्थापना की व्यवहार्यता पर रिपोर्ट देने के लिए एक पखवाड़े का समय दिया था। कुमार ने यहां बैंक की असाधारण आमसभा के बाद संवाददाताओं से कहा , ‘‘ हम इस समयसीमा को पार कर चुके हैं , लेकिन 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर वित्त मंत्रालय को सौंपा जाएगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़