डायग्नास्टिक्स कंपनी थायरोकेयर आईपीओ को पूर्ण अभिदान मिला

डायग्नास्टिक्स कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलाजीज की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को आज पेशकश के दूसरे दिन अपराह्न के कारोबार तक पूर्ण अभिदान मिला।

मुंबई। डायग्नास्टिक्स कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलाजीज की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को आज पेशकश के दूसरे दिन अपराह्न के कारोबार तक पूर्ण अभिदान मिला। एनएसई के 12 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक 479.21 करोड़ रुपए के आईपीओ के 75,21,297 शेयरों के कुल पेशकश आकार के मुकाबले 77,30,514 शेयरों के लिए अभिदान प्राप्त हुआ।

देश भर में डायग्नास्टिक लेबोरेटरी श्रृंखला चलाने वाली कंपनी का आईपीओ शुक्रवार को बंद होना है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़