DreamFolks Services कपंनी का 24 अगस्‍त को खुलेगा IPO, मूल्य दायरा 308-326 प्रति शेयर

ipo
common creative

ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा।आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है और कंपनी के प्रवर्तक लिबर्टा पीटर कल्लट, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव द्वारा 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की जा रही है। कंपनी एंकर निवेशकों को क्यूआईबी (योग्य संस्थागत खरीदार) हिस्से का 60 प्रतिशत तक आवंटित कर सकती है।

नयी दिल्ली। हवाईअड्डे की सेवाओं से संबंधित एग्रीगेटर मंच ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को खुलेगा। कंपनी ने सोमवार को बताया कि आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 308-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ड्रीमफॉक्स का आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा और 26 अगस्त को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 23 अगस्त को खुलेगी।

इसे भी पढ़ें: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 420 अंक टूटा, निफ्टी भी नीचे

आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है और कंपनी के प्रवर्तक लिबर्टा पीटर कल्लट, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव द्वारा 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की जा रही है। कंपनी एंकर निवेशकों को क्यूआईबी (योग्य संस्थागत खरीदार) हिस्से का 60 प्रतिशत तक आवंटित कर सकती है। निवेशक न्यूनतम 46 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 46 के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़