कई राज्यों के बिजली बोर्डों को हो रहा है भारी नुकसानः केंद्र

Electricity boards of many states are facing heavy losses: Center
[email protected] । Jul 27 2017 4:16PM

केंद्र सरकार ने आज कहा कि देश में उपभोक्ताओं को सीधी बिजली की आपूर्ति कर रहे कई राज्यों के बिजली बोर्डों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है।

केंद्र सरकार ने आज कहा कि देश में उपभोक्ताओं को सीधी बिजली की आपूर्ति कर रहे कई राज्यों के बिजली बोर्डों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है और सरकार ने इन बोर्डों एवं बिजली वितरण इकाइयों की वित्तीय एवं परिचालन संबंधी स्थिति सुधारने के लिए ‘उज्जवल डिस्कॉम इंस्योरेंस योजना’ (उदय) की शुरूआत की है।

ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने एक सदस्य के प्रश्न के उत्तर में कहा कि कई बिजली बोर्डों को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सदस्य ने सवाल किया था कि क्या कई राज्य बिजली बोर्ड भारी वित्तीय नुकसान में चल रहे हैं? मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सरकार ने किसी कार्य समूह का गठन नहीं किया गया है, लेकिन सरकार ने इन बोर्डों एवं बिजली वितरण इकाइयों की वित्तीय एवं परिचालन संबंधी स्थिति सुधारने के लिए 20 नवंबर, 2015 को ‘उज्जवल डिस्कॉम इंस्योरेंस योजना’ (उदय) की शुरूआत की।’’ उन्होंने राज्य बिजली बोर्ड को होने वाले वित्तीय नुकसान का आंकड़ा भी पेश किया जिसके अनुसार 2014-15 में इन बोर्डों को कुल 58,275 करोड़ रूपये का वित्तीय नुकसान हुआ।

All the updates here:

अन्य न्यूज़