Elon Musk की Tesla इस साल भारत से 1.9 अरब डॉलर के Autoparts की करेगी खरीद, Piyush Goyal ने दी जानकारी

piyush goyal
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 13 2023 6:49PM

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दी है। ये पहली बार नहीं है जब टेस्ला भारत से आटोपार्ट्स खरीदने की तैयारी कर रही है। इससे पहले पिछले साल एक अरब डॉलर के आटोपार्ट्स टेस्ला ने भारत से खरीदे थे। इस बार ये आंकड़ा लगभग दोगुणा हो सकता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गद कंपनी टेस्ला को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला अब भारत से आटोपार्ट्स खरीदने की तैयारी में है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला की इस साल करीब 1.9 अरब डॉलर मूल्य के आटोपार्ट्स यानी कलपुर्जों की खरीद की योजना है।

ये जानकारी 13 सितंबर को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दी है। ये पहली बार नहीं है जब टेस्ला भारत से आटोपार्ट्स खरीदने की तैयारी कर रही है। इससे पहले पिछले साल एक अरब डॉलर के आटोपार्ट्स टेस्ला ने भारत से खरीदे थे। इस बार ये आंकड़ा लगभग दोगुणा हो सकता है। गोयल ने यहां वाहन कलपुर्जे विनिर्माताओं के संगठन (एक्मा) के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि टेस्ला की तरह अन्य इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों की तरफ से भी मांग बढ़ने वाली है जिससे इस क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने ये जानकारी ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने ये जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टेस्ला ने पिछले साल एक अरब डॉलर मूल्य के कलपुर्जे आप लोगों से ही खरीदे थे। मेरे पास उन कंपनियों की सूची है जो टेस्ला को आपूर्ति करती हैं। इस साल के लिए टेस्ला ने 1.7 अरब डॉलर से लेकर 1.9 अरब डॉलर तक की खरीद का लक्ष्य रखा है। उन्होंने भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रही विदेशी कंपनियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारतीय बाजार आकर्षक है, इसीलिए विदेशी कंपनियां यहां का रुख कर रही हैं। उन्होंने कहा, मैं चीन प्लस वन के सिद्धांत को पूरी तरह खारिज करता हूं। भारत इसकी वजह से आगे नहीं बढ़ रहा है। आज भारत अपने पैरों पर खड़ा है। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत विदेशी कंपनियों को विनिर्माण के लिए अच्छा कारोबारी परिवेश, कौशल, प्रबंधकीय क्षमता, बड़ा बाजार और मांग मुहैया कराता है। उन्होंने कहा, यह नियमों पर आधारित अर्थव्यवस्था है और एक युवा लोकतंत्र है। यह सब इसे निवेश के लिए एक जबर्दस्त गंतव्य बनाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़