Budget 2025| वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 8वां बजट पेश करेंगी, ऐसे देख सकते हैं लाइव प्रसारण

nirmala
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 27 2025 2:06PM

वित्त वर्ष हर साल एक अप्रैल से 31 मार्च तक चलता है। इस बजट में मूल रूप से सरकार के प्रस्तावित व्यय-राजस्व, वार्षिक वित्तीय विवरण दिए जाएंगे। वर्ष 2019 से सरकार की राजकोषीय, व्यय, आय, आर्थिक नीति को बजट में शामिल किया जा रहा है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार एक फरवरी को लगातार आठवीं बार बजट पेश करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का ये लगातार तीसरे कार्यकाल का बजट होने वाला है। इस वर्ष ये बजट पेपरलैस होने वाला है।

 

जानें केंद्रीय बजट के बारे में

वित्त वर्ष हर साल एक अप्रैल से 31 मार्च तक चलता है। इस बजट में मूल रूप से सरकार के प्रस्तावित व्यय-राजस्व, वार्षिक वित्तीय विवरण दिए जाएंगे। वर्ष 2019 से सरकार की राजकोषीय, व्यय, आय, आर्थिक नीति को बजट में शामिल किया जा रहा है।

 

इस दिन आएगा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2025 को संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। लोकसभा में निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 11 बजे से शुरू होगा। इस बजट का प्रसारण दूरदर्शन, संसद टीवी पर किया जाएगा। इस बजट भाषण को सरकार के यूट्यूब चैनलों पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। नीर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले इस बजट की आधिकारिक जानकारी केंद्र सरकार के आधिकारिक वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर भी उपलब्ध होगी।

 

जानें हलवा समारोह के बारे में

बजट से पहले हलवा समारोह किया जाता है। ये प्रक्रिया वर्ष 1980 से चली आ रही है। ये केंद्रीय बजट की तैयारी का महत्वपूर्ण चरण होता है, जो बजट के अंतिम चरण का प्रतीक माना जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़