फायर बोल्ट को चालू वित्त वर्ष में कारोबार पांच गुना बढ़ने की उम्मीद

Fire Boltt
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

फायर-बोल्ट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्णव किशोर ने पीटीआई-से कहा कि कंपनी अगले तीन महीने में अपनी सभी स्मार्टवॉच का निर्माण भारत में शुरू कर देगी और अगले 12 से 18 महीनों में इस श्रेणी के बाजार में उसकी हिस्सेदारी 50 फीसदी होने की उम्मीद है।

ऑडियो और वियरेबल उपकरणों की विनिर्माता फायर-बोल्ट को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका कारोबार पांच गुना बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये हो जाएगा। इसके साथ खेल, फिटनेस और स्वास्थ्य देखभाल संबंधी विशेष सुविधाओं की पेशकश की भी योजना है। फायर-बोल्ट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्णव किशोर ने पीटीआई-से कहा कि कंपनी अगले तीन महीने में अपनी सभी स्मार्टवॉच का निर्माण भारत में शुरू कर देगी और अगले 12 से 18 महीनों में इस श्रेणी के बाजार में उसकी हिस्सेदारी 50 फीसदी होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रांड के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए हम विपणन अभियान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष में हमारा राजस्व करीब 500 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सितंबर 2022 तक 1,200 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है और चालू वित्त वर्ष में इसके 2,400 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है।’’ काउंटरपाइंट रिसर्च के मुताबिक भारत के स्मार्टवॉच बाजार ने सालाना आधार पर 300 फीसदी से अधिक वृद्धि की है और चीन को पछाड़कर यह दूसरे स्थान पर आ गया है।

फायर-बोल्ट चौथी सबसे बड़ी वैश्विक स्मार्टवॉट कंपनी है और 2022 की दूसरी तिमाही में उसकी बाजार हिस्सेदारी 6.3 फीसदी है। भारतीय बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 30 फीसदी है। किशोर ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अगले 12 से 18 महीने में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का है। उद्योग में अपना स्थान बढ़ाने के लिए हम उत्पादों पर विशेष ध्यान देंगे क्योंकि ग्राहक नई प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष को अहमियत देना चाहते हैं।’’ कंपनी ने ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए पिछले एक साल में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, विक्की कौशल और कियारा आडवाणी जैसी नामचीन हस्तियों को अपने साथ जोड़ा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़