Flipkart ने तिरुपति में खोला Best Price स्‍टोर, कोरोना काल में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Flipkart

फ्लिपकार्ट ने तिरुपति में ‘बेस्ट प्राइस’ स्टोर खोला है। कंपनी ने कहा कि यह देश में बेस्ट प्राइस का 29वां स्टोर है। अब देश के नौ राज्यों में बेस्ट प्राइस के स्टोर खुल गये हैं।ये स्टोर सदस्यता आधारित एक मॉडल के हिसाब से किराना दुकानों, कार्यालयों, संस्थानों, होटलों, रेस्तराओं आदि को सेवा प्रदान करते हैं।

बेंगलुरू।  फ्लिपकार्ट समूह की कैश एंड कैरी व्यवसाय इकाई ‘बेस्ट प्राइस’ ने तिरुपति में एक नये थोक स्टोर खोलने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति का यह स्टोर किराना दुकानों और छोटे व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करेगा। कंपनी ने कहा कि यह देश में बेस्ट प्राइस का 29वां स्टोर है। अब देश के नौ राज्यों में बेस्ट प्राइस के स्टोर खुल गये हैं।

इसे भी पढ़ें: MBD ग्रुप ने लॉन्च किया असोका पॉवरिंग ऐप, केजी से लेकर 12वीं के छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

ये स्टोर सदस्यता आधारित एक मॉडल के हिसाब से किराना दुकानों, कार्यालयों, संस्थानों, होटलों, रेस्तराओं आदि को सेवा प्रदान करते हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि 56 हजार वर्ग फुट में खुलने वाला यह स्टोर प्रत्यक्ष व परोक्ष तौर पर रोजगार के दो हजार से अधिक अवसरों का सृजन करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़