गडकरी ने प्रतिदिन 60 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का लक्ष्य तय किया

Nitin Gadkari
ANI Photo.

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरा मंत्रालय और मेरी टीम काफी मेहनत कर रही है। यहां तक कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी राजमार्ग निर्माण की दर 38 किलोमीटर प्रतिदिन की थी। मेरी महत्वाकांक्षा इसे 60 किलोमीटर प्रतिदिन पर ले जाने की है।’’

नयी दिल्ली|  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतिदिन 60 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का लक्ष्य रखा है।

गडकरी ने सोमवार को कहा कि उनका लक्ष्य प्रतिदिन 60 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण करने का है। वित्त वर्ष 2021-22 में कोविड-19 महामारी की वजह से भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का आंकड़ा घटकर 28.64 किलोमीटर प्रतिदिन पर आ गया। देश के कई हिस्सों में मानसून लंबा खिंचने से भी राजमार्गों का निर्माण प्रभावित हुआ।

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरा मंत्रालय और मेरी टीम काफी मेहनत कर रही है। यहां तक कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी राजमार्ग निर्माण की दर 38 किलोमीटर प्रतिदिन की थी। मेरी महत्वाकांक्षा इसे 60 किलोमीटर प्रतिदिन पर ले जाने की है।’’

देश में राजमार्ग निर्माण का काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना निगम लि. (एनएचआईडीसीएल) द्वारा किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़