पीएम मोदी के कोरोना राहत पैकेज का नितिन गडकरी ने किया स्वागत

nitin

एमएसएमई, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक पैकेज के जरिये प्रधानमंत्री ने एमएसएमई और ग्रामीण एवं कुटीर उद्योग की उम्मीदों और आंकक्षाओं को पूरा किया है।’’गडकरी ने कहा कि पर्याप्त संसाधन, बेहतर प्रौद्योगिकी और कच्चे माल से भारत सभी क्षेत्रा में आत्म निर्भर बन सकता है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा से एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) एवं कुटीर उद्योग नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे। एमएसएमई, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक पैकेज के जरिये प्रधानमंत्री ने एमएसएमई और ग्रामीण एवं कुटीर उद्योग की उम्मीदों और आंकक्षाओं को पूरा किया है।’’

इसे भी पढ़ें: PNB Scam: नीरव मोदी के वकील की दलील, धनशोधन के आरोपों के कोई पुख्ता सबूत नहीं

गडकरी ने कहा कि पर्याप्त संसाधन, बेहतर प्रौद्योगिकी और कच्चे माल से भारत सभी क्षेत्रा में आत्म निर्भर बन सकता है। मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण आर्थिक नरमी को एक अवसर के रूप में लेना चाहिए और भारत को आगे ले जाने के लिये आत्मनिर्भर होने का प्रयास करना चाहिए। गडकरी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री के इस कदम को लंबे समय तकयाद रखेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़