जीवी मोबाइल्स ने एन-3720 फीचर फोन पेश किया, पावर बैंक की तरह करेगा काम

givi-mobiles-launches-n-3720-feature-phone-will-work-like-power-bank

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2’8 इंच के डिस्प्ले वाले इस फोन में तीन सिम स्लॉट हैं। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जिससे पावरबैंक की तरह सीधे यूएसबी चार्जिंग के माध्यम से दूसरे फोन को चार्ज करने की सुविधा मिलती है

नयी दिल्ली। फीचर फोन विनिर्माता जीवी मोबाइल्स ने एन-3720 फीचर फोन पेश किया है जो किसी अन्य फोन को चार्ज करने के लिए पावर बैंक की तरह भी काम करता है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2’8 इंच के डिस्प्ले वाले इस फोन में तीन सिम स्लॉट हैं। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जिससे पावरबैंक की तरह सीधे यूएसबी चार्जिंग के माध्यम से दूसरे फोन को चार्ज करने की सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़ें: हुंडई ने SUV वाहन श्रेणी में कदम रखते हुये नया मॉडल ‘वेन्यू’ भारतीय बाजार में उतारा

इसके अलावा करीब 1800 रुपये के रेंज के इस हैंडसेट में बड़ी एलईडी टॉर्च, एमपी3 और एमपी4 प्लेयर, वायरलेस एफएम रेडियो, 3’5 एमएम ऑडियो जैक, इंटरनेट सेवाएं की सुविधा और 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल मेमोरी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: फ्लैश इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने रॉयल एनफील्ड के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर किया

इस फोन में ‘स्मार्ट कनेक्ट’ की सुविधा भी दी गयी है, जिससे इसे ब्लूटूथ के माध्यम से किसी अन्य स्मार्ट या फीचर फोन से जोड़कर कॉल रिसीव करने या संगीत बजाने तक के काम किए जा सकते हैं। जीवी मोबाइल्स के विपणन प्रमुख हर्ष वर्धन ने कहा कि जीवी ने लोगों को ध्यान में रखते हुए यह फोन बनाया है।इसकी बैटरी गुणवत्ता टॉर्च से लेकर पावर बैंक का भी काम करती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़