GoFirst प्रबंधन ने डीजीसीए के साथ पुनरुद्धार योजना पर चर्चा की
डीजीसीए के पिछले सप्ताह एयरलाइन से पुनरुद्धार योजना 30 दिन के भीतर सौंपे जाने को कहे जाने के बाद यह बैठक हुई है। कंपनी ने दो मई को स्वैच्छिक ऋण शोधन समाधान कार्यवाही के लिये आवेदन दाखिल किया था। उसने इसके लिये अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी से इंजन नहीं मिलने के कारण परिचालन जारी रखने में असमर्थता जताते हुए आवेदन दिया था।
संकट में फंसी विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने सोमवार को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों के साथ अपनी पुनरुद्धार योजनाओं के बारे में चर्चा की। कंपनी दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। एक सूत्र ने बताया कि यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में हुई। डीजीसीए के पिछले सप्ताह एयरलाइन से पुनरुद्धार योजना 30 दिन के भीतर सौंपे जाने को कहे जाने के बाद यह बैठक हुई है। कंपनी ने दो मई को स्वैच्छिक ऋण शोधन समाधान कार्यवाही के लिये आवेदन दाखिल किया था। उसने इसके लिये अमेरिकी कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी से इंजन नहीं मिलने के कारण परिचालन जारी रखने में असमर्थता जताते हुए आवेदन दिया था।
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने 10 मई को कंपनी के आवेदन को स्वीकार कर लिया था। एक सूत्र ने पीटीआई-से कहा, ‘‘डीजीसीए ने सोमवार को गो फर्स्ट की पूरी प्रबंधन टीम को पुनरुद्धार योजना पर चर्चा के लिये बुलाया था। बैठक में, टीम ने पुनरुद्धार योजना के बारे में जानकारी दी।’’ उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी दिये बिना कहा कि सभी संबंधित पक्ष विमान को उड़ान भरते देखना चाहते हैं। कंपनी का परिचालन तीन मई से ही बंद है। फिलहाल, उसने 30 मई तक परिचालन निलंबित कर रखा है। सूत्र ने कहा, ‘‘एयरलाइन आगे के रास्ते के बारे में विस्तृत जानकारी देगी। फिलहाल, वह सही दिशा में आगे बढ़ रही है।’’ उन्होंने संकेत दिया कि उड़ानों का परिचालन कुछ और दिनों के लिये निलंबित रखा जा सकता है क्योंकि डीजीसीए पुनरुद्धार योजना पर अंतिम निर्णय से पहले कुछ समय लेगा।
अन्य न्यूज़