सोना में 50 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट, चाँदी में कोई बदलाव नहीं

gold and silver
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि चांदी 75,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है।

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमतें 50 रुपये गिरकर 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि चांदी 75,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) पर सोना हाजिर 2,021 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से एक डॉलर कम है। वहीं चांदी बढ़त के साथ 22.82 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी। गांधी ने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति आंकड़े आने के पहले डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में मजबूती आने से सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़