सरकार ने ONGC को HPCL के प्रवर्तक के रूप में दी ‘मान्यता’

government-gives-ongc-as-the-promoter-of-hpcl

सरकार के लिए अधिकारियों का चयन करने वाले लोक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने 17 जून को एचपीसीएल के नए निदेशक (वित्त) के चयन में सहायता के लिए ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर को भी बुलाया था।

नयी दिल्ली। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) पिछले करीब 15 माह से ओएनजीसी को अपने प्रवर्तक के रूप में मान्यता देने से बेशक कतरा रही है, लेकिन अब सरकार ने व्यावहारिक उद्देश्य से अपने इस रुख में बदलाव किया है। सरकार के लिए अधिकारियों का चयन करने वाले लोक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने 17 जून को एचपीसीएल के नए निदेशक (वित्त) के चयन में सहायता के लिए ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर को भी बुलाया था। मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह एक प्रकार से ओएनजीसी को एचपीसीएल का प्रवर्तक के रूप में मान्यता देना है। 

इसे भी पढ़ें: IOC, HPCL ने एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर 4,000 करोड़ की कर मांग को चुनौती देने का फैसला किया

ओएनजीसी ने पिछले साल एचपीसीएल में सरकार की समूची 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 36,915 करोड़ रुपये में किया था। एचपीसीएल उसके बाद ओएनजीसी की अनुषंगी बन गई थी। लेकिन एचपीसीएल का प्रबंधन लगातार ओएनजीसी को अपने प्रवर्तक के रूप में मान्यता देने से कतरा रहा था। पिछली लगातार पांच तिमाहियों के दौरान शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में एचपीसीएल ने शून्य शेयरधारिता के साथ ‘भारत के राष्ट्रपति’ को अपना प्रवर्तक बताया था। 

इसे भी पढ़ें: LPG परियोजना में शामिल हुई BPCL और HPCL, कांडला से गोरखपुर में बिछायी जाएगी पाइपलाइन

इसमें ओएनजीसी को कंपनी की 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी या 77.88 करोड़ शेयरों के साथ ‘सार्वजनिक शेयरधारक’ बताया गया था। सूत्रों ने बताया कि एचपीसीएल की होल्डिंग कंपनी होने के नाते नियमों के तहत ओएनजीसी के चेयरमैन को साक्षात्कार पैनल में बुलाया गया था। एचपीसीएल के निदेशक (वित्त) जे रामास्वामी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे। पीईएसबी ने इस पद के लिए साक्षात्कार 17 जून को लिए। एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक आर केशवन को इस पद के लिए चुना गया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़