सरकार ने THDC, NEEPCO की रणनीतिक बिक्री से 11,500 करोड़ रुपये जुटाए

business

सरकार ने सरकार ने एनटीपीसी को टीएचडीसी की 74.49 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में और नीपको की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,000 करोड़ रुपये में बेची है।सरकार ने इस वित्त वर्ष में विनिवेश से 65 हजार करोड़ रुपये जुटाने का संशोधित लक्ष्य रखा है।

नयी दिल्ली। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दो बिजली कंपनियों टीएचडीसी और नीपको में अपनी हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के जरिये 11,500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। यह रणनीतिक बिक्री एनटीपीसी को की गई है। निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम)ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आया उद्योग जगत, मदद के लिए बढ़ाया हाथ

दीपम सचिव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दीपम ने दो और रणनीतिक विनिवेश सौदों को पूरा कर लिया है। सरकार ने एनटीपीसी को टीएचडीसी की 74.49 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में और नीपको की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,000 करोड़ रुपये में बेची है।’’ इन दोनों बिक्री से सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अब तक विनिवेश से 46,500 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। सरकार ने इस वित्त वर्ष में विनिवेश से 65 हजार करोड़ रुपये जुटाने का संशोधित लक्ष्य रखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़