Govt ने कोल इंडिया में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये जुटाए

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 6 2023 11:06AM
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, सरकार को कोल इंडिया की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
नयी दिल्ली।सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सीआईएल ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। बिक्री पेशकश (ओएफएस) के बाद इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13 प्रतिशत रह गई है।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: बाजार में मामूली गिरावट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, सरकार को कोल इंडिया की तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। सरकार ने पिछले सप्ताह बिक्री पेशकश के जरिये कोल इंडिया में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। कंपनी की बिक्री पेशकश को खुदरा और संस्थागत निवेशक दोनों खंड में अधिक अभिदान मिला था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़