Gujarat government ने 9,852 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 21 2023 9:51AM
राज्य में नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल इस योजना की घोषणा की गई थी। इन 18 समझौतों के माध्यम से विभिन्न फर्मों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 9,852 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे 10,851 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने सोमवार को ‘आत्मनिर्भर गुजरात उद्योगों को सहायता की योजना’ मुहिम के तहत 9,852 करोड़ रुपये के 18 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। राज्य में नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल इस योजना की घोषणा की गई थी। इन 18 समझौतों के माध्यम से विभिन्न फर्मों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 9,852 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे 10,851 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
इसे भी पढ़ें: TRAI का भवन विकास योजनाओं में डिजिटल कनेक्टिविटी ढांचे को अनिवार्य करने का सुझाव
इन एमओयू पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य सरकार के साथ करार करने वालों में रसायन और कृषि रसायन उत्पादन, फार्मस्युटिकल्स, उपकरण और इलेक्ट्रिक रिक्शा से संबंधित कंपनियां हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़