HDFC ने NCLT से जेट मुख्यालय को दिवाला प्रक्रिया से बाहर रखे जाने की अपील की

एचडीएफसी के वकील ने एनसीएलटी से कहा कि इस भवन की तीन मंजिले उसके पास गिरवी है। एनसीएलटी शुक्रवार को मुख्य याचिका के साथ एचडीएफसी की अपील की भी सुनवाई करेगा।
मुंबई। गिरवी पर ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से शहर स्थित जेट एयरवेज के मुख्यालय को दिवाला प्र्रक्रिया से बाहर रखने की अपील की है। एचडीएफसी के वकील ने एनसीएलटी से कहा कि इस भवन की तीन मंजिले उसके पास गिरवी है। एनसीएलटी शुक्रवार को मुख्य याचिका के साथ एचडीएफसी की अपील की भी सुनवाई करेगा।
इसे भी पढ़ें: शीर्ष दस में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप में 82,379.79 करोड़ रुपये बढ़ा
पिछले महीने एनसीएलटी ने भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ की ओर से जेट एयरवेज के खिलाफ दायर दिवाला याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार किया था। नकदी संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की एयरलाइन का परिचालन 17 अप्रैल से बंद है। एसबीआई की अगुवाई वाले 26 बैंकों के गठजोड़ ने जेट एयरवेज से 8,500 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिए यह मामला दिवाला कार्रवाई के लिए एनसीएलटी के पास भेजा है।
अन्य न्यूज़












