हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज ने सबा शर्मा को मुख्य खरीद अधिकारी नियुक्त किया

hindustan-coca-cola-beverages-appointed-saba-sharma-as-chief-procurement-officer
[email protected] । Nov 27 2019 4:20PM

हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि दोनों शीर्ष नेतृत्वकर्ता टीम का हिस्सा होंगी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)क्रिस्टीना रूगिएरो को रिपोर्ट करेंगी।

बेंगलुरू। रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली (एफएमसीजी)कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (एचसीसीबी) ने सबा शर्मा को मुख्य खरीद अधिकारी और प्रीति बलवानी को विधि सलाहकार (जनरल काउंसल)नियुक्त करने की घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: यह 3 बड़ी कंपनियां प्लास्टिक का कचरा फैलाने में सबसे आगे

हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि दोनों शीर्ष नेतृत्वकर्ता टीम का हिस्सा होंगी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)क्रिस्टीना रूगिएरो को रिपोर्ट करेंगी। सबा शर्मा एचसीबीसी से जुड़ने से पहले प्रॉक्टर एंड गैंबल के साथ काम कर रही थीं। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (एनआईटीआईई)से स्नातक सबा एक इलेक्ट्रॉनिक और कम्‍युनिकेशन इंजीनियर भी हैं। प्रीति बलवानी भारतीय कॉरपोरेट काउंसिल एसोसिएशन (आईसीसीए), इंटरनेशनल बार एसोसिएशन (आईबीए) और अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ कॉरपोरेट काउंसिल (एसीसी) की सदस्य हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़