एयर इंडिया की कितनी हिस्सेदारी बेची जाए इस पर अभी निर्णय होना बाकी: राजू

How much stake of Air India should be sold, the decision will still be decided: Raju
[email protected] । Feb 21 2018 6:35PM

नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि एयर इंडिया की कितनी हिस्सेदारी बेची जानी है, इस पर अभी सरकार ने अंतिम निर्णय नहीं लिया है। गौरतलब है कि पिछले साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऋण के बोझ से दबी राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी दे दी थी।

नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि एयर इंडिया की कितनी हिस्सेदारी बेची जानी है, इस पर अभी सरकार ने अंतिम निर्णय नहीं लिया है। गौरतलब है कि पिछले साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऋण के बोझ से दबी राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी दे दी थी। इसमें हिस्सेदारी बिक्री की रणनीति बनाने के लिए एक मंत्रिसमूह गठित किया गया है।

राजू ने एक प्रेसवार्ता में इस संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। बहुत से सुझाव हैं, और बहुत से विचार हैं। कुछ का सुझाव है कि शेयर हिस्सेदारी क्यों नहीं होनी चाहिये, ताकि तब बाजार ऊपर जाएगा तो आप ऋण से उबर भी सकते हैं। मेरा कहना है कि आपके सुझावों का स्वागत है।’’ इस महीने की शुरूआत में नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था कि सरकार एयर इंडिया की 51% हिस्सेदारी निजी क्षेत्र को हस्तांतरित करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़