आईसीआईसीआई बैंक ने कहा: 31 ऋण खातों के बारे में मिली शिकायतें

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि उसे एक अज्ञात शिकायतकर्ता से 31 ऋण खातों के बारे में शिकायतें मिली हैं। बैंक ने कहा कि इन शिकायतों के आधार पर जांच की गयी हैं और रिपोर्ट नियामक को सौंप दिया गया गया है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘लेखा-जोखा समिति के निर्देशों के अनुसार इस मामले में कदम उठाये गये हैं और आगे कदम उठाये जा रहे हैं।’’ बैंक ने कहा कि उसे मार्च 2018 में मिली शिकायत में कहा गया कि कुछ ऋण खातों में अनियमितताएं की गयी हैं जिसके कारण संपत्ति का गलत वर्गीकरण हुआ है। शिकायत में 31 ऋण खातों का जिक्र किया गया है।
बैंक ने कहा, ‘‘शिकायत को खुलासा करने वाला (व्हिसल ब्लोअर) शिकायत मानी गयी है और बैंक की व्हिसल ब्लोअर नीति के तहत जांच की गयी है जिसकी निगरानी निदेशक मंडल की लेखा-जोखा समिति ने की और इसमें आंतरिक लेखा-जोखा के अलावा वरिष्ठ प्रबंधन का कोई हस्तक्षेप नहीं रहा।’’
अन्य न्यूज़