चमड़ा, फुटवियर क्षेत्र के राहत पैकेज पर जल्द होगा फैसला

Incentive package for leather, footwear sector likely soon

निर्यात को बढ़ावा देने और नौकरियों के सृजन के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्द ही चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र को 2,600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने पर निर्णय ले सकता है।

नयी दिल्ली। निर्यात को बढ़ावा देने और नौकरियों के सृजन के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्द ही चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र को 2,600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने पर निर्णय ले सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। राहत पैकेज का प्रस्ताव वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से रखा गया है।

सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, अंतिम प्रस्ताव मंत्रिमंडल को भेज दिया गया है और "हमें उम्मीद है कि मंत्रिमंडल जल्द ही इस संबंध में फैसला लेगा।" पैकेज में कर तथा गैर-कर दोनों तरह के लाभ शामिल हैं। पैकेज को पिछले साल कपड़ा क्षेत्र के लिए दिए पैकेज की तर्ज पर ही तैयार किया गया है। मंत्रालय ने फुटवियर, चमड़ा और सहायक सामान (एस्सेरीज) विकास कार्यक्रम के लिए कर प्रोत्साहन की मांग की है।

उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक क्षेत्र में एक करोड़ रुपये के निवेश से करीब 250 लोगों के लिए रोजगार का निर्माण होता है। वर्तमान में करीब 30 लाख सीधे तौर पर चमड़ा क्षेत्र से जुड़े हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़