आयकर विभाग ने मैरिको समूह के खिलाफ सर्वेक्षण अभियान शुरू किया

Income Tax Department
प्रतिरूप फोटो
ANI

मैरिको ने कहा कि कार्रवाई चल रही है और कंपनी अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग की टीमों ने कर चोरी की जांच के तहत कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों और लेनदेन की जांच की।

आयकर विभाग ने बुधवार को कर चोरी के आरोप में मैरिको समूह के विभिन्न शहरों में स्थित व्यावसायिक परिसरों में सर्वेक्षण अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह कार्रवाई विभाग की मुंबई जांच इकाई द्वारा की जा रही है।

इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए मैरिको ने देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, आज आयकर विभाग के कुछ अधिकारियों ने देश में कंपनी के कुछ कार्यालयों और विनिर्माण इकाइयों का दौरा किया।

मैरिको ने कहा कि कार्रवाई चल रही है और कंपनी अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है। अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग की टीमों ने कर चोरी की जांच के तहत कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों और लेनदेन की जांच की।

कंपनी ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई से कंपनी के व्यावसायिक संचालन पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ा है। उसने कहा कि अगर इस विषय पर कोई और महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है, तो वह उसकी जानकारी शेयर बाजार को आवश्यक देगी। सर्वेक्षण अभियान के तहत, कर विभाग जांच के अंतर्गत इकाई के व्यावसायिक परिसर का औचक दौरा करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़