कृपया ध्यान दीजिए ! इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए डेडलाइन

Income Tax Returns

आईटी डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से टैक्सपेयर्स के समक्ष कई चुनौतियां हैं। ऐसे में सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) की आखिरी तारीख को एक बार फिर से बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया है। इससे पहले आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 थी। आईटी  डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से टैक्सपेयर्स के समक्ष कई चुनौतियां हैं। ऐसे में सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: यह रहा इनकम टैक्स रिटर्न भरने का सबसे आसान तरीका 

गौरतलब है कि 29 दिसंबर तक 4.54 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं। आईटी  डिपार्टमेंट ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष में तुलनात्मक अवधि तक 4.77 करोड़  इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे। बिना विलंब शुल्क के वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अंतिम तिथि तक 5.65 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे। आईटी  डिपार्टमेंट ने ट्वीट किया था, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 29 दिसंबर तक 4.54 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़