भारत का प्रत्येक वाहन खंड में शीर्ष दो वैश्विक उत्पादकों में शामिल होने का लक्ष्य: सियाम

India aims
ANI

भारतीय वाहन उद्योग का लक्ष्य अगले 25 साल में प्रत्येक वाहन खंड में शीर्ष दो उत्पादकों में शामिल होना है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

नयी दिल्ली। भारतीय वाहन उद्योग का लक्ष्य अगले 25 साल में प्रत्येक वाहन खंड में शीर्ष दो उत्पादकों में शामिल होना है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। आयुकावा ने सियाम के 62वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की योजना दृष्टिकोण-2047 की अवधि के दौरान वाहन उद्योग की संपूर्ण विनिर्माण मूल्य श्रृंखला में लगभग 100 प्रतिशत आत्मनिर्भर होने की है।

इसे भी पढ़ें: तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, नीतीश से मुलाकात के बाद बोले पीके- अगर 10 लाख नौकरियां दे दें तो...

उन्होंने कहा कि उद्योग ने भारत के लिए 100 पर दृष्टि विवरण तैयार किया है। विवरण के अनुसार, भारतीय वाहन उद्योग दुनिया में प्रत्येक वाहन खंड में शीर्ष दो उत्पादकों में होगा। आयुकावा ने कहा कि इसके अलावा उद्योग का लक्ष्य अगले 25 साल में स्वच्छ ऊर्जा वाहनों में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़