चीन को जोर का झटका देने की तैयारी में भारत, चीनी कंपनियों का होगा बड़ा नुकसान

india and china
अंकित सिंह । Jun 18 2020 7:07PM

चीनी कंपनी शाओमी भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी है। इसके अलावा अभी ओप्पो, रियल मी जैसी ब्रांड भी भारतीय बाजार में अपना दबदबा बना चुकी है। हालांकि अगर चीन के साथ व्यापारिक रिश्ते तबाह होते है तो सबसे ज्यादा नुकसान भी चीन को ही उठाना पड़ेगा।

लद्दाख सीमा पर विवाद के बाद भारत और चीन के बीच व्यापारिक रिश्ते भी अब डगमगाने लगे है। 20 सैनिकों के शहादत के बाद देशभर में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है। इस प्रदर्शन में लोग लगातार यह मांग कर रहे है कि भारत को चीन के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर देनी चाहिए। इस बीच भारत की ओर से कुछ कंपनियों ने भी चीन से कारोबारी रिश्ते बंद करने की शुरुआत कर दी है। हालांकि देश में चीन ने इतना बड़ा निवेश कर रखा है कि हर जगह से इसे खत्म करना फिलहाल मुश्किल नजर आता है। बावजूद इसके भारत चीन की करतूत के कारण उसे सबक सिखाने में जुट गया है। इसकी शुरुआत भारतीय रेलवे ने कर दी है।

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री ने राहुल को दिया जवाब, कहा- सीमा ड्यूटी के दौरान भारतीय सैनिकों के पास होते हैं हथियार

चीन के साथ 2016 में भारतीय रेल ने 471 करोड़ का करार किया था जिसके तहत 417 किलोमीटर लंबी रेल ट्रैक का सिग्नल सिस्टम लगाना था। भारतीय रेल ने अब इस करार को चीनी कंपनी से खत्म कर दिया है। इससे पहले सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को निर्देश दिया था कि वह चीनी उपकरणों का इस्तेमाल कम करें। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के बाद अर्ध सैनिक बलों के कैंटीन में भी अब सिर्फ देश में बने सामान ही बिक रहे है। चीन के साथ रिश्ते में आई खटास के कारण ही कोलकाता के कारोबारियों ने चीन से आयात को रोक दी है। कलकत्ता सीमाशुल्क हाउस एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजीत चक्रवर्ती ने कहा कि खिलौनों से लेकर लाइट वगैरह समेत कई रोजमर्रा के उपभोक्ता सामानों का आयात चीन से किया जाता है। लॉकडाउन की वजह से चीन के साथ साझा व्यापार पहले ही 30 से 40 प्रतिशत गिर गया था। अब इस संघर्ष की वजह से आयातकों ने अपने ऑर्डर रोक दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्यातकों ने भी अपनी चिंता जतायी है।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस ने कहा, भारत-चीन सीमा विवाद से अवगत हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

उधर, चीन के रवैये से चाय व्यापारी भी नाराज हैं। इसका असर दोनों देशों के कारोबार पर पड़ना लाजमी है। चाय बोर्ड के चेयरमैन प्रभात के. बेजबरुआ ने कहा कि चाय निर्यात के लिए चीन एक ‘अहम बाजार’ है, लेकिन व्यापार राष्ट्रीय हितों से ऊपर जाकर नहीं हो सकता। गलवान घाटी में सोमवार रात हुए संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। बेजबरुआ ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमाओं और हमारे जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इसकी पुनरावृत्ति ना हो। चीन का अपने लगभग सभी पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च को कैंसिल कर दिया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार ओप्पो ने यह फैसला लिया है। बता दें कि स्मार्टफोन की बड़ी चीनी कंपनी ओप्पो अपनी Find X2 सीरीज की भारत में ऑनलाइन लॉन्चिंग बुधवार को शाम 4 बजे करने वाली थी। 

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने चीन की कंपनी को दिया 471 करोड़ रुपये का ठेका किया रद्द

दोनों देशों के बीच हर साल करीब 6 लाख करोड़ रुपए का द्विपक्षीय व्यापार होता है। द्विपक्षीय व्यापार में आयात और निर्यात का बड़ा ही योगदान होता है। भारत चीन से हर साल करीब 4.9 लाख करोड़ रुपए का आयात करता है जबकि चीन भारत से 1.2 लाख करोड़ का निर्यात करता है। भारत में हर सेक्टर की कंपनियां चीन से होने वाले आयात पर निर्भर करती है। बल्क ड्रग्स एंड इंटरमीडियरीज सेक्टर की 68 फ़ीसदी कंपनी चीन से होने वाले आयात पर निर्भर करती है। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन में भी भारत की कंपनियों में चीन का बहुत बड़ा रोल है। इलेक्ट्रॉनिक्स में 45 फ़ीसदी, गारमेंट्स में 27 फ़ीसदी और ऑटो सेक्टर में 9 फ़ीसदी निर्भरता चीन से होने वाले आयात पर है। देश में चीन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच चीनी कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। भारत में चीन की कई कंपनियों का बड़ा कारोबार है। इन कंपनियों का भारत में करीब 1.98 लाख करोड़ रुपए का निवेश आने का अनुमान है। लेकिन तनाव अगर चरम पर हो तो व्यापारिक रिश्ते बदल जाते है।

इसे भी पढ़ें: चीन ने भारतीय सैनिकों पर हमले, गलवान नदी पर बांध बनाने के सवालों को टाला

इसमें ऐसे कई संगठन है जो लगातार चीनी कंपनियों को भारतीय प्रोजेक्ट के ठेके ना दिए जाने की मांग कर रहे है। इसमें आरएसएस से जुड़ा स्वदेशी जागरण मंच भी है। भारत के कुल विदेशी व्यापार का 10 फ़ीसदी हिस्सा अकेले चीन से होता है। चीन भारत का सबसे बड़ा दूसरा आयातक और चौथा सबसे बड़ा निर्यातक साझेदार है। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में चीनी कंपनियों का भारत में दबदबा है। चीनी कंपनी शाओमी भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी है। इसके अलावा अभी ओप्पो, रियल मी जैसी ब्रांड भी भारतीय बाजार में अपना दबदबा बना चुकी है। हालांकि अगर चीन के साथ व्यापारिक रिश्ते तबाह होते है तो सबसे ज्यादा नुकसान भी चीन को ही उठाना पड़ेगा। भारत अपने कारोबारी रिश्ते किसी अन्य देशों से जरूर बढ़ा सकता है परंतु चीन को इतना बड़ा व्यापारिक देश नहीं मिल पाएगा जिससे उसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़