भारत, आस्ट्रेलिया एफटीए पर बातचीत आगे बढ़ी: निर्मला

[email protected] । Apr 4 2016 5:54PM

वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज कहा कि भारत व आस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत आगे बढ़ रही है।

वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज कहा कि भारत व आस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत आगे बढ़ रही है और दोनों देश वार्ताओं को मूर्त रूप देने के लिए ‘संभवत: करीब’ आ रहे हैं। निर्मला ने यहां सीसीआई के एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने हमारी पेशकश की थी। लेकिन नवीकृत व संशोधित या बढ़ी हुई पेशकशों का इंतजार है। सेवाओं में भी हमें आस्ट्रेलिया से बेहतर पेशकश की उम्मीद है।’

मंत्री ने कहा, ‘इसलिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण चरण है। हम संभवत: समझौते के करीब जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के व्यापारिक राजदूत ने आज सुबह उनसे मुलाकात की थी और ‘हमें प्रगति की उम्मीद है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़