India में हैं अपार अवसर, यहां नए उत्पाद उतारेंगे: एमिरेट्स एयरलाइन

Emirates Airline
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कोरोना वायरस महामारी के बाद भारत में वापसी अच्छी रही है। भारत और खाड़ी क्षेत्र को जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली एयरलाइन एमिरेट्स चाहती है कि द्विपक्षीय अधिकार बढ़े जिससे वह भारत मे अधिक विमानों का परिचालन कर सके।

नयी दिल्ली। एमिरेट्स एयरलाइन के अध्यक्ष सर टिम क्लार्क ने कहा है कि भारत में बहुत अवसर मौजूद हैं और वह इस बाजार में नए उत्पाद लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद भारत में वापसी अच्छी रही है। भारत और खाड़ी क्षेत्र को जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली एयरलाइन एमिरेट्स चाहती है कि द्विपक्षीय अधिकार बढ़े जिससे वह भारत मे अधिक विमानों का परिचालन कर सके।

इसे भी पढ़ें: Air India के साथ भागीदारी की तलाश में टर्किश एयरलाइंस

क्लार्क ने कहा, यहां (भारत में) अपार संभावनाएं हैं और अन्य बाजारों की तरह भारतीय बाजार में भी नए उत्पाद उतारे जाएंगे। कापा विमानन सम्मेलन में क्लार्क ने कहा कि एयरलाइन अगले महीने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करने वाली है, जो अच्छे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास हर किसी के लिए बड़े अवसर मौजूद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़