भारत, सऊदी अरब को नए उत्पादों में अवसर तलाशने चाहिए: प्रभु
प्रभु और सऊदी भारत व्यापार परिषद के चेयरमैन कामिल अल मुनज्जिद की अगुवाई में सऊदी प्रतिनिधिमंडल की बैठक में व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श हुआ।
नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि भारत और सऊदी अरब को नए उत्पादों, कारोबारों और क्षेत्रों में अवसरों की संभावनाएं तलाशनी चाहिए, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन दिया जा सके।
इसे भी पढ़ें- सऊदी अरब के ‘विजन 2030’ में साझेदार बनना चाहता है भारत
प्रभु और सऊदी भारत व्यापार परिषद के चेयरमैन कामिल अल मुनज्जिद की अगुवाई में सऊदी प्रतिनिधिमंडल की बैठक में व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श हुआ।
इसे भी पढ़ें- बैंक आफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक, देना बैंक का विलय पहली अप्रैल से प्रभावी होगा
प्रभु ने बयान में कहा कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा सऊदी अरब से पेट्रोलियम उत्पादों की लगातार आपूर्ति से सुनिश्चित हुई है। अब समय आ गया है जबकि दोनों देशों को पेट्रोलियम उत्पादों से आगे बढ़कर नए उत्पादों, कारोबार और क्षेत्रों में विविधीकरण करना चाहिए।
HRH Mohammed Bin Salman and I discussed aspects relating to closer investment ties between our nations. We also had discussions relating to the oil and energy sector. I am glad that Saudi Arabia has decided to strengthen the International Solar Alliance with its participation. pic.twitter.com/RNLsTGHE29
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2019
अन्य न्यूज़