इरेडा ने विश्वबैंक के साथ किया 10 करोड़ डालर का ऋण समझौता

India, World Bank ink $100-million loan agreement for solar parks

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (इरेडा) ने कुल 10 करोड़ डालर के ऋण के लिये विश्वबैंक के साथ समझौता किया है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (इरेडा) ने कुल 10 करोड़ डालर के ऋण के लिये विश्वबैंक के साथ समझौता किया है। अक्षय ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाएं लगाने के लिये वित्तीय सहायता देने वाली इरेडा, विश्व बैंक तथा वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग ने समझौते पर कल हस्ताक्षर किये। मिनी रत्न कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि समझौते के तहत 7.5 करोड़ डालर कर्ज, 2.3 करोड़ डालर स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष तथा 20 लाख डालर स्वच्छ प्रौद्योगिकी अनुदान कोष के रूप में होगा।

कंपनी को यह कर्ज देश में सौर पार्क परियोजनाओं के लिये बुनियादी ढांचा हेतु कर्ज में समर्थन उपलब्ध कराने के इरादे से दिया गया है। ऋण समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव समीर कुमार खरे, इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के एस पोपली तथा विश्वबैंक की तरफ से देश में कार्यवाहक क्षेत्रीय निदेशक एच ए एब्दोकाहिन ने हस्ताक्षर किये।

विश्वबैंक की इस मदद से साझा बुनियादी ढांचा के लिये दीर्घकालीन कोष उपलब्ध हो सकेगा जिससे परियोजना की लागत कम करने में मदद मिलेगी तथा कुल मिलाकर बिजली उत्पादन लागत में कमी आएगी। इससे सौर पार्क के जरिये 20,000 मेगावाट के विकास लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 2022 तक 1,75,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है। इसमें सौर ऊर्जा के जरिये 1,00,000 मेगावाट क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़