आईटीसी की 40 नए होटल खोलने की योजना

ITC plans to open 40 new hotels
[email protected] । Sep 17 2017 11:41AM

विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली आईटीसी की 40 नए होटल खोलने की योजना है। इन होटलों में करीब 5,000 कमरे होंगे। यह कंपनी के अपने होटल कारोबार को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है।

नयी दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली आईटीसी की 40 नए होटल खोलने की योजना है। इन होटलों में करीब 5,000 कमरे होंगे। यह कंपनी के अपने होटल कारोबार को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि कंपनी अभी अगले साढ़े तीन साल में 10 नए होटल खोलने पर काम कर रही है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार के अन्य जारी कार्यक्रमों में कंपनी 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

वर्तमान में आईटीसी होटल कारोबार में करीब 100 होटलों का संचालन करती है। इनका वह चार ब्रांड आईटीसी होटल्स, वेलकम होटल, फॉर्च्यून और वेलकम हेरीटेज के तहत संचालन करती है। यह होटल 70 स्थानों पर हैं और इनमें कुल 9,000 होटल हैं। पुरी ने कहा कि इसमें दोनों प्रबंधन अधीन और स्वंय के होटल होंगे। अभी कंपनी 10 होटलों का निर्माण कर रही है जिसमें नौ भारत में और एक श्रीलंका के कोलंबो में है। आईटीसी के यह होटल कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, श्रीनगर, कोयंबटूर, भुवनेश्वर, गुंटूर और अमृतसर इत्यादि में होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़