JSW Energy ने 10,000 करोड़ रुपये में हरित संपत्तियों का अधिग्रहण पूरा किया

JSW
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अधिग्रहण सौदे के तहत करीब 10,150 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। इसके तहत मित्रा एनर्जी से 1,753 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा वाली परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया गया है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उसने मित्रा एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमईआईपीएल) से 1,753 मेगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों का 10,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण पूरा कर लिया है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अधिग्रहण सौदे के तहत करीब 10,150 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। इसके तहत मित्रा एनर्जी से 1,753 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा वाली परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया गया है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई जेएसडब्ल्यू निओ एनर्जी लिमिटेड ने दो चरणों में यह अधिग्रहण किया है। इस सौदे के तहत 1,331 मेगावॉट की पवन ऊर्जा इकाई और 422 मेगावॉट की सौर ऊर्जा इकाइयां शामिल हैं। इस सौदे के साथ ही जेएसडब्ल्यू एनर्जी की कुल क्षमता 4,811 मेगावॉट से 36 प्रतिशत बढ़कर 6,564 मेगावॉट हो जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़