Google ने अपने इस प्लेटफॉर्म के लिए करण बाजवा को बनाया MD

karan bajwa

करन बाजवा को गूगल क्लाउड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। गूगल क्लाउड के क्षेत्रीय बिक्री केंद्र, सहयोगी और ग्राहक इंजीनियरिंग संगठन भी उनके अधीन होंगे। बाजवा गूगल क्लाउड को स्थानीय डेवलपर प्रणाली से जोड़ने की दिशा में भी काम करेंगे।

नयी दिल्ली।  गूगल ने करन बाजवा को भारत में अपने क्लाउड व्यवसाय गूगल क्लाउड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। बाजवा इससे पहले आईबीएम में काम कर चुके हैं। सर्च इंजन कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बाजवा के पास गूगल क्लाउड की आय बढ़ाने और बाजार परिचालन की जिम्मेदारी होगी। इसमें गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म और जी सूट शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: खुलते ही धड़ाम से गिरा बाजार, सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा लुढ़का

गूगल क्लाउड के क्षेत्रीय बिक्री केंद्र, सहयोगी और ग्राहक इंजीनियरिंग संगठन भी उनके अधीन होंगे। बाजवा गूगल क्लाउड को स्थानीय डेवलपर प्रणाली से जोड़ने की दिशा में भी काम करेंगे। गूगल क्लाउड के एशिया-प्रशांत के प्रबंध निदेशक रिक हार्शमैन ने कहा कि बाजवा इस उद्योग क्षेत्र में बड़ा अनुभव रखते हैं। उनका सफल संगठन और कारोबार चलाने का रिकॉर्ड रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़