खादी ग्रामोद्योग ने टोल फ्री नंबर शुरू किया

[email protected] । Sep 10 2016 5:03PM

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने एक टोल फ्री नंबर शुरू किया है जिस पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर उससे जुड़ी योजनाओं एवं अन्य सूचनाओं को प्राप्त कर सकता है।

नयी दिल्ली। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने एक टोल फ्री नंबर शुरू किया है जिस पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर उससे जुड़ी योजनाओं एवं अन्य सूचनाओं को प्राप्त कर सकता है। आयोग ने एक बयान में कहा कि इससे कोई भी व्यक्ति आयोग की योजनाओं या कार्यक्रमों की जानकारी पा सकेगा। उसे केवल 1800 3000 0034 पर कॉल करना होगा।

इस नंबर पर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में जानकारी उपलब्ध रहेगी। अभी यह सेवा हफ्ते में छह दिन सुबह आठ से शाम आठ तक उपलब्ध रहेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़