अमेरिका में अगले पांच साल में निवेश दोगुना करेगा महिन्द्रा समूह

Mahindra to boost US investment as it braces for H1B visa cuts
[email protected] । Jul 18 2017 4:14PM

महिंद्रा ग्रुप अमेरिका में अगले पांच साल में आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में एक अरब डालर निवेश करेगा। समूह अपनी ‘आक्रामक कारोबारी’ योजनाओं के तहत कुल निवेश को दोगुना करने जा रहा है।

न्यूयार्क। महिंद्रा ग्रुप अमेरिका में अगले पांच साल में आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में एक अरब डालर निवेश करेगा। समूह अपनी ‘आक्रामक कारोबारी’ योजनाओं के तहत कुल निवेश को दोगुना करने जा रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टेक महिंद्रा भी देश में अपनी स्थानीय नियुक्तियों को दोगुना करेगी। प्रमुख आईटी कंपनी टेक महिंद्रा की इस साल अमेरिका में लगभग 2,200 नियुक्तियां करने की योजना है।

गोयनका ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ​महिंद्रा समूह ने अब तक अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों में एक अरब डालर का निवेश किया है तथा अगले पांच साल में इस निवेश को दोगुना करते हुए अपने विभिन्न कारोबारों में एक अरब डालर और निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, अमेरिका में हमारी भावी योजनाएं काफी आक्रामक होंगी। अगले पांच साल में हमें अमेरिका में अपने निवेश को दोगुना किए जाने की उम्मीद है। गोयनका ने इस दौरान एच 1 बी वीजा के मुद्दे को भी रेखांकित किया। अमेरिका में हाल ही में टेक महिंद्रा एच1बी वीजा मुद्दे को लेकर चर्चा में रही है। गोयनका ने कहा कि यह संभवत इस वजह से हुआ है क्योंकि अमेरिका के लिए भारतीय आईटी कंपनियों के महत्व को गलत ढंग से समझा गया है।

उन्होंने कहा, ‘अनेक लोग इसे इस रूप से देखते हैं कि अमेरिका के रोजगारों को छीना जा रहा है। भारतीय आईटी कंपनियां तथा टेक महिंद्रा अमेरिका में रोजगार सृजित कर रही हैं न कि अमेरिकी रोजगार छीन रही हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़