Maiden Forgings का आईपीओ 22 मार्च को आएगा

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 17, 2023 12:08PM
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईपीओ 22 से 24 मार्च तक खुला रहेगा इसमें कुल 37,84,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी जिनमें से लगभग 17,97,000 शेयर पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे, कुल 5,39,100 शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी के खुदरा निवेशकों के लिए होंगे।
नयी दिल्ली। इस्पात की छड़ें और तार की विनिर्माता कंपनी मेडन फोर्जिंग्स ने शुक्रवार को बताया कि उसकी योजना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 24 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईपीओ 22 से 24 मार्च तक खुला रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Shaktikanta Das को ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार मिलना बहुत गर्व की बात: प्रधानमंत्री
इसमें कुल 37,84,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी जिनमें से लगभग 17,97,000 शेयर पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे, कुल 5,39,100 शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी के खुदरा निवेशकों के लिए होंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़