CM उद्धव की उद्योग जगत से अपील, मेक इन महाराष्ट्र के तहत प्रदेश में कम से कम 1 परियोजना स्थापित करें

uddhav

वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने आश्वासन दिया कि नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए नियमों में ढील दी जाएगी। देश में उद्योग की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए “मेक इन महाराष्ट्र” की आवश्यकता पर बल दिया।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उद्योग जगत से अपील की, कि उनकी सरकार की “मेक इन महाराष्ट्र” पहल के तहत प्रदेश में कम से कम एक परियोजना स्थापित करें। वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने आश्वासन दिया कि नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए नियमों में ढील दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में जोर-शोर से नमूनों की हो रही जांच, उद्धव ठाकरे ने कहा- स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाया गया

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि ठाकरे ने देश में उद्योग की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए “मेक इन महाराष्ट्र” की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन सीआईआई की ओर से आयोजित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़