शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार लाख करोड़ रुपये बढ़ा

sc

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के सामूहिक बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 4,04,068.05 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ। कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 3,568.67 अंक या 12.93 प्रतिशत चढ़ गया।

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के सामूहिक बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 4,04,068.05 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को हुआ। कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 3,568.67 अंक या 12.93 प्रतिशत चढ़ गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 89,383.67 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,883.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 60,754.82 करोड़ रुपये बढ़कर 5,06,820.17 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 47,485.86 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,13,695.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: जानिए कितने प्रकार के VISA होते हैं और टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक गतिविधियों की क्यों नहीं है इजाजत?

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 41,839.09 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,62,633.62 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 36,352.48 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,21,789.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में 35,515.68 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,66,804.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 35,082.62 करोड़ रुपये बढ़कर 2,94,785.84 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस संकट के चलते घरेलू सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में गिरावट

कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 26,162.54 करोड़ रुपये बढ़कर 2,44,183.72 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की बाजार हैसियत 22,210.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,71,553.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 9,280.64 करोड़ रुपये बढ़कर 2,27,836.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़