मार्च में मारुति की बिक्री में 16 प्रतिशत का जोरदार इजाफा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की मार्च महीने में कुल बिक्री 15.9 प्रतिशत बढ़कर 1,29,345 इकाई की रही, जो एक साल पहले समान महीने में 1,11,555 इकाई रही थी।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की मार्च महीने में कुल बिक्री 15.9 प्रतिशत बढ़कर 1,29,345 इकाई की रही, जो एक साल पहले समान महीने में 1,11,555 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 14.6 प्रतिशत बढ़कर 1,18,895 इकाई पर पहुंच गई, जो मार्च, 2015 में 1,03,719 इकाई रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि माह के दौरान हालांकि मिनी खंड में कंपनी की बिक्री 8.7 प्रतिशत घटकर 36,678 इकाई पर आ गई, जो एक साल पहले समान महीने में 40,159 इकाई रही थी।

मिनी खंड में आल्टो और वैगन आर माडल आदि आते हैं। कॉम्पैक्ट वाहनों मसलन स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो की बिक्री माह के दौरान 20.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 46,786 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 38,710 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर टूर की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 3,161 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,613 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 28.9 प्रतिशत बढ़कर 5,480 इकाई पर रही। यूटिलिटी वाहनों मसलन जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस क्रॉस, हाल में पेश कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री दोगुना से अधिक बढ़कर 6,218 से 13,894 इकाई पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने अपना सबसे ऊंचा बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री 10.6 प्रतिशत बढ़कर 14,29,248 इकाई का रहा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़