मॉरीशस के विदेशी निवेशक एफपीआई पंजीकरण के पात्र बने रहेंगे : SEBI

mauritius-foreign-investors-to-remain-eligible-for-fpi-registration-sebi
[email protected] । Feb 25 2020 10:45AM

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को कहा कि मॉरीशस के विदेशी निवेशक एफपीआई पंजीकरण के पात्र बने रहेंगे। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत उनकी निगरानी बढ़ाई जाएगी।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को कहा कि मॉरीशस के विदेशी निवेशक एफपीआई पंजीकरण के पात्र बने रहेंगे। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत उनकी निगरानी बढ़ाई जाएगी। वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) ने कर पनाहगाह मॉरीशस को ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा था। इसके बाद यह घोषणा की गई है। एफएटीएफ एक अंतर सरकारी नीति बनाने वाला निकाय है, जो धन शोधन रोधक मानक तय करता है। 

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग करदाताओं के पैन, अन्य आंकड़े सेबी के साथ करेगा साझा

भारत में निवेश करने वाले एफपीआई में से एक बड़ी संख्या मॉरीशस में पंजीकृत है। एफएटीएफ के नोटिस के बाद कुछ कोष प्रबंधकों ने नियामक का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने मॉरीशस के जरिये एफपीआई पंजीकरण की वैधता को लेकर चिंता जताई थी। सेबी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि मॉरीशस के विदेशी निवेशक एफपीआई पंजीकरण के पात्र बने रहें। एफएटीएफ नियमों के तहत उनकी निगरानी बढ़ाई जाएगी। पिछले कई साल से यह धारणा बनी हुई है कि सीमित निगरानी की वजह से एफपीआई के लिए मॉरीशस धनशोधन का जरिया बना हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: स्टॉक ब्रोकिंग स्कैंडल: ब्रोकरेज ने सेबी, एनएसई के खिलाफ शिकायत वापस ली

Income Tax का नया सिस्टम सही है या पुराना, समझिये आर्थिक विशेषज्ञ Aakash Jindal से

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़