मर्सीडीज ने एएमजी जीएलसी 23 कूप भारत में पेश की

जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने अपनी नयी गाड़ी ‘एएमजी जीएलसी 43 कूप’ आज भारत में पेश की। इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 74.8 लाख रुपये है।
जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने अपनी नयी गाड़ी ‘एएमजी जीएलसी 43 कूप’ आज भारत में पेश की। इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 74.8 लाख रुपये है। मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलांड फोल्गर ने यह गाड़ी पेश करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘नयी एसयूवी कूप देश में कंपनी की 43 एएमजी रेंज को और लोकप्रिय बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।’
उन्होंने कहा कि कूप में स्पोटर्स कार व मर्सीडीज बेंज जीएलसी, दोनों की विविधिताएं शामिल हैं। कंपनी ने इस साल भारत में यह आठवां नया वाहन पेश किया है। इस नये वाहन में आल व्हील ड्राइव, इलेक्ट्रिक सनरूप व एलईडी लाइट सिस्टम जैसी अनेक खूबियां हैं। बिक्री प्रदर्शन के बारे में फोल्गर ने कहा, हमारे लिए तो यह स्वर्ण वर्ष रहा है। साल की पहली छमाही में कंपनी ने भारत में 7,171 वाहन बेचे हैं जो कि अब तक की सबसे अच्छा बिक्री आंकड़ा है। कंपनी चेन्नई व कोच्चि में दो नये एएमजी परफारमेंस सेंटर खोलेगी।
अन्य न्यूज़