आर्थिक सुस्ती के बीच इस साल आएगी मोबाइल फोन की बिक्री में गिरावट

mobile-phone-sales-will-decline-2-4-this-year-to--33-37-billion
[email protected] । Nov 11 2019 6:19PM

मोबाइल फोन की बिक्री में गिरावट का अनुमान आर्थिक सुस्ती के मद्देनजर लगाया गया है। इससे निजी उपभोग घटा है। ऐसे में निकट भविष्य में इसमें विशेष सुधार की उम्मीद नहीं है।

मुंबई। इस साल मोबाइल फोन की बिक्री में गिरावट आएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार साल के दौरान उपभोक्तओं का मोबाइल उपकरणों पर खर्च 2.4 प्रतिशत घटकर 33.37 अरब डॉलर रह जाएगा। वैश्विक विश्लेषक कंपनी गार्टनर ने सोमवार को कहा कि मोबाइल फोन ग्राहक अपनी खरीद की योजना को टाल रहे हैं। 2020 में कुल आईटी बिक्री 6.3 प्रतिशत बढ़कर 35.46 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: जेम सिलेक्शन लेकर आया है चांदी के आभूषणों का कलेक्शन, जानें कीमत

मोबाइल फोन की बिक्री में गिरावट का अनुमान आर्थिक सुस्ती के मद्देनजर लगाया गया है। इससे निजी उपभोग घटा है। ऐसे में निकट भविष्य में इसमें विशेष सुधार की उम्मीद नहीं है। हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल फोन की अगुवाई में हाल में संपन्न त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री में जोरदार उछाल आया है। 

इसे भी पढ़ें: IDBI बैंक का घाटा दूसरी तिमाही में कम होकर 3,459 करोड़ रहा

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 2019 में किनारे पर रहने वाले ग्राहक 2020 में मोबाइल फोन खरीदना शुरू करेंगे। ऐसे में 2020 में आईटी पर कुल खर्च 6.6 प्रतिशत बढ़ेगा। 2019 में इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़