Mukesh Ambani अब 30 मिनट में डिलीवर करेंगे सामान, Blinkit, Zepto की हो जाएगी छुट्टी

अब ये भी संभावना जताई जा रही है कि रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भी क्विक मार्केट में एंट्री करने वाली है। रिपोर्ट्स का कहना है कि रिलायंस जियो मार्ट जल्द इस मार्केट में आएगी। कंपनी शुरुआत में ही सात से आठ शहरों में फोकस करेगी।
ई कॉमर्स के बाद अब क्विक कॉमर्स भी तेजी से वर्चस्व में आ रहा है। क्विक कॉमर्स के मार्केट में भी पहले से ही कई कंपनियां मौजूद है। इस श्रेणी में बाजार में ब्लिंकइट, बिग बास्केट, इंस्टामार्ट, जेप्टो जैसे कई ब्रांड्स सर्विस दे रहे है। इन कंपनियों द्वारा कई बड़े शहरों में सर्विस मुहैया करवाई जा रही है।
अब ये भी संभावना जताई जा रही है कि रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भी क्विक मार्केट में एंट्री करने वाली है। रिपोर्ट्स का कहना है कि रिलायंस जियो मार्ट जल्द इस मार्केट में आएगी। कंपनी शुरुआत में ही सात से आठ शहरों में फोकस करेगी। आने वाले समय में इस सर्विस को 1000 शहरों में शुरु किया जाएगा। कंपनी शुरुआत में दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदारबाद और कोलकाता में ये सुविधा देना शुरू करेगी।
ये पहला मौका नहीं है जब रिलायंस इस फील्ड मे एंट्री करने जा रहा है। इससे पहले रिलायंस जियो मार्ट भी ऐसी ही सर्विस दिया करती थी, जो 90 मिनट में सामान डिलिवर करती थी। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए जियो मार्ट एक्सप्रेस का उपयोग होता था। ये सर्विस कंपनी एक साल पहले बंद कर चुकी है।
वहीं अब कंपनी ने 30 मिनट में सामान डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है। ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी जैसे ब्रांड्स की तरह ही अब ग्रासरी और नॉन ग्रासरी प्रोडक्ट्स की डिलीवरी रिलायंस भी करेगी। शुरुआत में इस सर्विस के जरिए सिर्फ ग्रासरी डिलीवर होगी। मगर बाद में इसे अन्य सेक्टर में उपयोग किया जाएगा। वर्तमान में इस सेक्टर में कई कंपनियां है मगर दबदबा ब्लिंकिट का ही है। कंपनी के पास 40 से 45 प्रतिशत का मार्केट शेयर है।
अन्य न्यूज़












