NABARD की इकाई ने सत्युक्त एनालिटिक्स में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया

NABARD
प्रतिरूप फोटो
NABARD

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सत्युक्त किसानों को सलाहकार सेवाओं के लिए उपग्रह प्रौद्योगिकी और मशीन लर्निंग संबंधी सेवाएं देती है।

मुंबई। नाबार्ड की उद्यम निवेश इकाई ने मंगलवार को कहा कि वह उपग्रह कृषि विश्लेषण स्टार्टअप सत्युक्त एनालिटिक्स में 10 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सत्युक्त किसानों को सलाहकार सेवाओं के लिए उपग्रह प्रौद्योगिकी और मशीन लर्निंग संबंधी सेवाएं देती है।

इसे भी पढ़ें: Blue Dart ने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ, सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का सीएफओ बनाया

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) समर्थित नैबवेंचर्स के इस निवेश से स्टार्टअप को किसानों के लिए नए उत्पाद विकसित करने में मदद मिलेगी। नैबवेंचर्स की शुरुआत 2018 में हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़