प्लास्टिक पैकिंग पर प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

सरकार ने आज कहा कि प्लास्टिक पैकिंग पर प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव नहीं है क्योंकि इस तरह की पैकिंग को लेकर कई मानक हैं और मानकों के अनुरूप की गई प्लास्टिक पैकिंग मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह नहीं है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में आज पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफ.एस.एस.ए.आई) ने प्लास्टिक पैकिंग के लिए 10 मानक तय कर रखे हैं। मानकों के विपरीत की जाने वाली प्लास्टिक पैकिंग नुकसानदेह हो सकती है, लेकिन मानकों के अनुरूप की गई प्लास्टिक पैकिंग स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह नहीं है।
इस दौरान दिलीप कुमार तिर्की ने पूछा कि क्या इस तरह की पैकिंग पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का कोई प्रस्ताव है क्योंकि कुछ दवाएं भी प्लास्टिक पैकिंग में आती हैं और प्लास्टिक में एक केमिकल होता है जिससे कैंसर होने की आशंका होती है। इस पर मंत्री ने कहा कि इस तरह की पैकिंग पर प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव नहीं है। प्लास्टिक पैकिंग को लेकर 10 मानक तय किए गए हैं और मानकों के हिसाब से की जाने वाली प्लास्टिक पैकिंग नुकसानदेह नहीं है।
पी भट्टाचार्य और कनिमोई के पूरक प्रश्नों के जवाब में मंत्री ने कहा कि प्लास्टिक पैकिंग को लेकर भारतीय मानदंड भी वैश्विक मानदंडों जैसे ही हैं। नड्डा ने संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि सरकार जहां तक संभव हो, खाद्य वस्तुओं की पैकिंग के लिए जूट जैसी अन्य पैकिंग सामग्री को बढ़ावा दे रही है, लेकिन हर खाद्य सामग्री को अन्य पैकिंग सामग्री में पैक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि उत्पादों को सुरक्षित रखने, उनका जीवनकाल बढ़ाने, उन्हें खराब होने तथा संदूषण से बचाने, बेहतर भंडारण और उत्पादों की सुगंध को बरकरार रखना सुनिश्चित करना आदि की क्षमता को देखते हुए विभिन्न रूपों में प्लास्टिक का खाद्य पदार्थो की पैकिंग तथा भंडारण करने की सामग्री के तौर पर व्यापक उपयोग हो रहा है।
अन्य न्यूज़