ओडिशा को महामारी के दौरान मिले 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव : पटनायक

Naveen Patnaik

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद राज्य को फरवरी, 2020 से 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। पटनायक ने शुक्रवार को युवा पीढ़ी से अपना खुद का कारोबार और उद्योग शुरू करने का आह्वान किया।

भुवनेश्वर। ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद राज्य को फरवरी, 2020 से 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। पटनायक ने शुक्रवार को युवा पीढ़ी से अपना खुद का कारोबार और उद्योग शुरू करने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी : विरमानी

उन्होंने कहा कि युवा खुद के लिए और देश के लिए संपदा का सृजन करें। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘उद्योग अनुकूल नीतियों, तेजी से मंजूरियों आदि की वजह से राज्य देश का एक आकर्षक निवेश गंतव्य बन गया है। हमें कोरोना वायरस महामारी के बावजूद फरवरी, 2020 से 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़