OIL इंडिया ने तेल और गैस ब्लॉक की नीलामी में 12 ब्लाक हासिल किए

oil-india-receives-12-blocks-in-oil-and-gas-block-auctions-in-auction

हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय द्वारा खुली क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति (ओएएलपी) में दूसरे और तीसरे दौर की नीलामी के नतीजों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की उसकी साझीदार बीपी पीएलसी को कृष्णा गोदावरी बेसिन का एक ब्लाक मिला है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की आयल इंडिया लि. (ओआईएल) ने तेल और गैस ब्लाक की नीलामी में 12 ब्लाक हासिल किये हैं। नीलामी में कुल 32 ब्लाक पेश किये गये थे। मंगलवार को जारी विजेताओं की सूची में वेदांता लि. 10 ब्लाक के साथ दूसरे स्थान पर तथा आयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) को 8 ब्लाक हासिल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: ईरान को उम्मीद, कच्चा तेल आयात मुद्दे पर राष्ट्रीय हित का ध्यान रखेगा भारत

हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय द्वारा खुली क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति (ओएएलपी) में दूसरे और तीसरे दौर की नीलामी के नतीजों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की उसकी साझीदार बीपी पीएलसी को कृष्णा गोदावरी बेसिन का एक ब्लाक मिला है।

इसे भी पढ़ें: OPEC उत्पादन कटौती सौदे का विस्तार करने के लिए सहमत हुए रूस-सऊदी अरब

सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन भी एक ब्लाक पाने में सफल रही। ओएएलपी दो में 14 और ओएएलपी तीन में 18 ब्लाक तथा पांच सीबीएम ब्लाक नीलामी के लिये रखे गये थे।कोयला खानों से मिथेन (सीबीएम) निकालने के लिये आयोजित नीलामी में कोई बोली नहीं मिली। यह नीलामी 15 मई संपन्न हुई थी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़