ईरान को उम्मीद, कच्चा तेल आयात मुद्दे पर राष्ट्रीय हित का ध्यान रखेगा भारत

hope-india-will-act-in-its-national-interest-says-iran-on-oil-imports

ईरान के राजदूत ने अमेरिकी प्रतिबंधों से निपटने को भारत और अन्य देशों के साथ कच्चे तेल के व्यापार में बार्टर, रुपये या यूरोपीय तंत्र की इस्तेमाल की भी संभावना जताई।

नयी दिल्ली। अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच ईरान ने उम्मीद जताई है कि कच्चे तेल के आयात के मुद्दे पर भारत राष्ट्रीय हित का ध्यान रखेगा। भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने कहा कि उनका देश भारत की ऊर्जा सुरक्षा का ‘संरक्षक’ हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: ईरान ने संवर्धित यूरेनियम जखीरे की सीमा लांघी, ट्रम्प ने कहा-वह आग से खेल रहा है 

उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान द्वारा भारत को ऊर्जा के मामले में रियायत, पहुंच और सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है। ईरान के राजदूत ने अमेरिकी प्रतिबंधों से निपटने को भारत और अन्य देशों के साथ कच्चे तेल के व्यापार में बार्टर, रुपये या यूरोपीय तंत्र की इस्तेमाल की भी संभावना जताई। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़