ओयो और यूनिलीवर ने ‘सैनेटाइज स्टे’ पहल के लिए मिलाया हाथ, भारत समेत कई देशों में की जाएगी इस पहल की शुरूआत

oyo

ओयो और यूनिलीवर ने ‘सैनेटाइज स्टे’ पहल के लिए हाथ मिलाया है।दोनों कंपनियों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि इस पहल को ‘सैनेटाइज स्टे’ का नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत भारत से होगी, बाद में इसे इंडोनेशिया, वियतनाम, अमेरिका, लातम और यूरोप में भी शुरू किया जाएगा।

नयी दिल्ली। ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओयो ने अपने होटलों में साफ-सफाई के उच्च मानक सुनिश्चित करने के लिए रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली वैश्विक कंपनी यूनिलीवर के साथ हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि इस पहल को ‘सैनेटाइज स्टे’ का नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत भारत से होगी, बाद में इसे इंडोनेशिया, वियतनाम, अमेरिका, लातम और यूरोप में भी शुरू किया जाएगा। हालांकि दोनों कंपनियों ने इस साझेदारी की वित्तीय जानकारी साझा नहीं की है। इस साझेदारी के तहत, ‘‘इस पहल के तहत ओयो के होटलों में ज़्यादा छुई जाने वाली सतहों की गहन साफ-सफाई, मेहमानों के लिए युनिलीवर की ‘स्वास्थ्यदायी किट’, आखिरी बार साफ-सफाई की सूचना देने वाले चार्ट और व्यक्तिगत दो गज की दूरी के नियम का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की प्रगति का लिया जायजा

इसी के साथ होटलों में न्यूनतम संपर्क संचालन प्रक्रियाओं के साथ मेहमानों एवं स्टाफ की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के भी मानक तय किए जाएंगे। साफ-सफाई से जुड़ी इन मानक प्रक्रियाओं का पालन करने वाले ओयो के होटल बाहर एक बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे कि वहां साफ-सफाई के लिए यूनिलीवर के उत्पाद इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ओयो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने इस बारे में बयान में कहा, ‘‘दुनिया फिर से यात्रा शुरू कर रही है, हमें मिलकर सुनिश्चित करना होगा कि स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को पूर्ण प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए यूनिलीवर के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’’ हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘भारत में हिंदुस्तान युनिलीवर के लम्बे इतिहास के साथ, हम लोगों के जीवन एवं आजीविका को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने जैसी सोच वाली कंपनी ओयो के साथ जुड़ते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’’ वर्ष 2013 में शुरू हुई ओयो होटल्स एक स्टार्टअप कंपनी है। कंपनी 80 देशों के 800 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं देती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़