भारत के आगे झुका पाकिस्तान, 19 माह बाद आयात करेगा चीनी और कपास

Pakistan to import sugar, cotton from India

पाकिस्तान अब भारत से चीनी, कपास का आयात करेगा।वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने इसकी घोषणा की है। अजहर की अध्यक्षता में आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को उन्हें वित्त मंत्री नियुक्त किया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अब भारत से चीनी और कपास खरीदेगा। वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इसके साथ पाकिस्तान ने पड़ोसी देश से आयात को लेकर जो पाबंदी लगायी थी, वह हटा ली गयी है। पाकिस्तान ने 2019 में कश्मीर को लेकर तनाव बढ़ने के मद्देनजर पड़ोसी देश से अपने आयात पर पाबंदी लगा दी थी। अजहर की अध्यक्षता में आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को उन्हें वित्त मंत्री नियुक्त किया।

इसे भी पढ़ें: Seven Islands Shipping को सेबी से आईपीओ लाने की मिली मंजूरी

वित्त मंत्री ने कहा कि बैठक में एजेंडे में शामिल विषयों पर चर्चा की गयी।इसमें भारत से कपास और चीन आयात का मुद्दा शामिल था। इस बारे में विस्तृत चर्चा के बाद आयात की अनुमति दी गयी। इन वस्तुओं के आयात शुरू होने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंध कुछ बेहतर होंगे जो पांच अगस्त, 2019 के बाद से निलंबित था। भारत के जम्मू कश्मीर को दिये गये विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के निर्णय के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार बंद हो गया था। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को भारत को 5 लाख टन सफेद चीनी के आयात की अनुमति दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: जॉनसन एंड जॉनसन का कोरोना टीका गुणवत्ता जांच में हुआ फेल!

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अन्य देशों से चीनी आयात की अनुमति दी थी। हालांकि अन्य देशों में इसके दाम ऊंचे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पड़ोसी देश भारत में चीनी काफी सस्ता है। इसीलिए हमने भारत के साथ चीनी का व्यापार शुरू करने का निर्णय किया।’’ भारत से कपास आयात के बारे में अजहर ने कहा कि इसकी काफी मांग थी क्योंकि पाकिस्तान का कपड़ा निर्यात बढ़ा था लेकिन पिछले साल कपास की फसल अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत से इस साल जून से कपास का आयात करेगा। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हमने देश और लोगों के हित में यह निर्णय किया है।’’ भारत दुनिया में कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है जबकि चीनी के मामले में दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माता है। प्रधानमंत्री के वाणिज्य और निवेश मामलों के सलाहकार दाऊद ने ईसीसी के निर्णय का स्वागत किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़